MCX Commodities Weekly Technical Live Research Report 14-01-19 To 18-01-19 – Neal Bhai Reports
3 thoughts on “Commodities Weekly Technical Live Research Report 14-01-19 To 18-01-19 – Neal Bhai Reports”
Comments are closed.
Save Money And Money Will Save You
MCX Commodities Weekly Technical Live Research Report 14-01-19 To 18-01-19 – Neal Bhai Reports
Comments are closed.
कच्चे तेल में ऊपरी स्तर से गिरावट के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। डॉलर की कीमत करीब 71 रुपये के पास चली गई है। इस साल रुपये में करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है। गौर करने वाली बात ये है कि कमजोर रुपये के बावजूद भारत से कॉटन में एक्सपोर्ट में दिक्कत आ रही है जिसका असर कॉटन की कीमतों में गिरावट के तौर पर दिखा है। जहां ट्रेड वॉर की वजह से सीजन की शुरुआत काफी मजबूती के साथ हुई थी, वहां अब कीमतें लगातार गिर रही हैं।
हालांकि कच्चे तेल में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में क्रूड का दाम करीब आधे परसेंट और ग्लोबल मार्केट में ये करीब एक परसेंट फिसल गया है। कमजोर रुपए से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की चमक बढ़ गई है। बेस मेटल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
इस बीच खाने के तेल और तिलहन में तेजी आई है। सोया तेल 3 महीने की ऊंचाई पर है। दरअसल सोयाबीन करीब 7 महीने का ऊपरी स्तर छू लिया है और आज सरसों में भी 8 महीने के निचले स्तर से रिकवरी आई है।