MCX SILVER UPDATES AND LONG TERM VIEW, ADVANCE VIEW ON THE BASIS OF TECHNICAL CHARTS – LONG TERM चार्ट पर MCX SILVER BUY ZONE मैं ट्रेड कर रहा है।
LONG TERM चार्ट पर MCX SILVER मैं 39400 के नियर एक अछा SUPPORT लेवल है। अगर MCX SILVER 39400 लेवल के NICCHE बंद आया तो NICCHE मैं 39063 और 38281 तक जाने की सम्भावना है।
Read More : MCX GOLD – LONG TERM VIEW – 12 Feb 2019 – MasterMind Update
MCX SILVER मैं जब तक 39400 के NICCHE DAILY BASIS पर CLOSE नहीं आता है इस COMMODITY को हर NICCHE लेवल पर BUY करके SELL ही करना चाहिए UPPAR मैं 40625 और 41410 तक जाने की सम्भावना है। केवल 39400 के NICCHE बंद आने पर ही इस COMMODITY मैं नई SELLING करनी चाहिए।
MCX Silver Bearish below 39400 with 39063 and 38281 as price target
MCX Silver Bullish over 39400 with 40625 and 41410 as price target
if you like our view please share with your friends and relative who trade
ट्रेडवॉर का भविष्य और अमेरिका में ब्याज दरें आनेवाले दिनों में सोने की दिशा को तय करेंगी। साथ ही डॉलर और रुपए की चाल आगे सोने की बढ़त और उसमें दबाव को निर्भर करेगी। महंगे सोने के साइड इफेक्ट की बात करें तो मौजूदा समय में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड में भारी कमी आई है। ज्वेलर्स भी बैंकों से सोना खरीदना कम किया है। भारत और जापान में सोने पर डिस्काउंट चल रही है। वहीं चीन में भी सोने पर प्रीमियम कम की गई है।
रूस की गोल्ड होल्डिंग एक साल में 14 फीसदी बढ़ी है जबकि भारत ने भी एक साल में 5 फीसदी होल्डिंग बढ़ाई है। भारत सरकार के पास 586.4 टन सोने का रिजर्व है। टर्की की होल्डिंग 1 साल में 54 फीसदी बढ़ी है।